क्या आपने कभी मोहब्बत किया है?

कभी मोहब्बत मत करना क्युंके इसे करने के कयी नुकसान हैं जैसे की दिल का मचलना, सांसों का अत्यधिक ज्यादा तेज़ चलना तो कभी बहुत धीरे चलना, हर पल ऐसा एहसास होना के सीने पर बहुत भरी-भरकम समान जी हाँ गुलज़ार साहब की नज़्म की तरह "कुछ समान " मिलने पर दिल का ना खुल पाना और ना मिलने पर जो बैचेनी उफ्फ़ ... या अल्लाह कोई मौत ही देदे तो क्या गम है लेकिन वो भी तो इतनी आसानी से नहीं मिलती 
क्या आपने कभी मोहब्बत किया है? और जवाब हाँ है तो ज़रूर बताईयेगा अपनी व्यथा।.. 

Comments

Popular posts from this blog

सवाल करने वाले को न रोकें और न ही उन्हें नफरत से देखें!

गीदड़ की जब मौत आती है तब वह शहर की तरफ भागता है

ज़िंदगी में अपनी पेहचान बनाना सीखो ना की किसी की पेहचान से लटक कर उनकी दूम बन जाओ ;)