भगोड़े निकले आप तो :)

मज़ाक समझ रखा है, बीवी कहती है देश छोड़दो कहीं और चलो और महाशय ने सबसे केह भी दिया और सभी ने बढ़-चढ़ कर प्रोत्साहन भी कर दिया - भई वाह!
आमिर खान एक भारतीय और एक हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता हैं.
भारत में हो रही दुर्भाग्यवश घटना और आम लोगों की जीवनचर्या को सरकार ने अपने नए कारनामों की वजह से एक खलबली मचा राखी है और लोग अपने हर तरीके से इस बात का खंडन कर रहे हैं और यहाँ हमारे आमिर खान जी आये देश से विदेश की ओर लपकने. 
हम तो पूछेंगे कल को दुनिया में ऐसी असहिष्णुता (इनटॉलेरेंस) आई तो क्या दुनिया छोड़ देंगे?
उम्मीद तो बहुत थी आमिर खान से जिन्होंने सत्यमेव जयते जैसा कार्यक्रम करके अपनी झोली तो बहुत भरी लेकिन सोचा कुछ आम जनता में जागरूकता भी लायी, खेर देश में ही रूककर सरकार का विरोध करते और अपने अन्य देशवासियों का साथ निभाते जो उन्ही की तरह अपनी ज़िन्दगी और अपने आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं। 
भगोड़े निकले आप तो :)
~ फ़िज़ा 

Comments

Popular posts from this blog

सवाल करने वाले को न रोकें और न ही उन्हें नफरत से देखें!

गीदड़ की जब मौत आती है तब वह शहर की तरफ भागता है

ज़िंदगी में अपनी पेहचान बनाना सीखो ना की किसी की पेहचान से लटक कर उनकी दूम बन जाओ ;)